छत्तरपुर। लगातार भारी बारिश से मध्यप्रदेश पानी-पानी हो गया है. वहीं पर्यटन नगरी खजुराहो में भी बारिश से हाल बेहाल है. जोरदार बारिश से मंदिरों के अंदर पानी भर गया है तो वहीं खूरड़ नदी पर बना पुल टूट गया है. जिससे स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुल चुकी है.
खजुराहो में जोरदार बारिश से जगह-जगह मंदिरों के अंदर पानी भर गया है, खासतौर से पश्चिमी मंदिर समूह की लाइट एंड साउंड शो की जगह पर भी जलभराव हो गया है. दूल्हा देव मंदिर के पास खूरड़ नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल से बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक का आना-जाना लगा रहता है जिस वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
वहीं स्थानीय प्रशासन बिल्कुल भी सचेत नहीं दिख रहा है जिसका परिणाम यहां आने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ सकता है.