छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पानी में डूबने से तीन सगे भाई बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह तीनों भाई बहन घर से खेलने के लिए निकले थे, लेकिन कुछ देर बाद पड़ोसियों को तीनों की लाश घर के पास ही बने छोटे से तालाब में तैरती हुई मिली.
डूबने से 3 सगे भाई बहनों की मौत
मामला छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के उर्दू म गांव का है. जानकारी के अनुसार 6 साल की अनन्या, 4 साल का बेटा साहिल एवं 2 साल की बेटी नैना अपने घर से खेलने के लिए निकले हुए थे. लेकिन कुछ देर बाद परिवार के लोगों को उनकी लाश पास में ही बने एक छोटे से तालाब राम तलैया में तैरती हुई मिली. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. तो वहीं गांव में मातम पसर गया है.
घटना के बाद गांव में गम का माहौल
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक बच्चे और दोनों में ही रहने वाले धर्मेंद्र बंशकार के हैं धर्मेंद्र बंशकार को चार बच्चे थे. जिनमें से 3 की आज मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गांव के लोगों में इस बात की हैरानी है कि आपके साथ 3 बच्चे खेलते-खेलते अचानक कैसे तालाब में डूब गए और किसी ने उन्हें देखा भी नहीं. घटना के बाद से ही गांव में गम का माहौल है. परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी एक साथ तीन बच्चों की मौत से सदमे में है.