छतरपुर। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच जहां पूरा देश कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है और शासन-प्रशासन के नुमाइंदे लगातार इन तैयारियों को लेकर मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.
वहीं नौगांव जनपद के पड़वाहा गांव में पलायन करके अन्य राज्यों से आए मजदूरों के रुकने के लिए अलग व्यवस्था की जानी थी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की और स्थानीय कर्मचारियों की लापरवाही इस तरीके से सामने आई कि जहां क्वॉरेंटाइ सेंटर बनाया जाना था. लेकिन वहां पर ताला लगा मिला, जब हमारी टीम ने स्थानीय पंचायत सचिव से इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने पड़वाहा की माध्यमिक शाला में क्वॉरेंटाइ सेंटर होने की बात कही.जब वहां पहुंचे तो वहां ना तो कोई क्वॉरेंटाइ सेंटर जैसी व्यवस्था थी और ना ही वहां पर कोई अन्य व्यवस्थाएं थी.