ETV Bharat / state

लॉकडाउन से किसान परेशान, खेतों में सड़ रही सब्जियां - छतरपुर न्यूज

लॉकडाउन ने किसानों को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है, खेतों में लगी फसल पूरी तरह चौपट हो रही है, जिससे उनको बड़ा नुकसान हो रहा है.

the-crop-of-farmers-was-destroyed-in-chhatarpur
टमाटर हुए खराब
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:15 PM IST

छतरपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसका सबसे ज्यादा असर गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और किसानों पर पड़ रहा है. कोरोना ने गरीब किसानों की अजीविका पर सीधा असर डाला है. लिहाजा उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मध्यप्रदेश के छतरपुर में इसका नाजार देखने मिला, जहां किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

  • Madhya Pradesh: Tomato produce rotting in fields due to lack of labour and transportation, in Chhatarpur. Farmers say, "All crops are completely destroyed. We are not able to take tomatoes to the market, it has caused us a loss of Rs. 50-60,000 in the last two weeks." pic.twitter.com/RmuC7Y7b1A

    — ANI (@ANI) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छतरपुर में लॉकडाउन के चलते श्रम और परिवहन की कमी के चलते खेतों में टमाटर सड़ रहा है. किसानों का कहना है कि सभी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. टमाटर को बाजार में नहीं ले जा पा रहे हैं, पिछले दो सप्ताह में 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है.

छतरपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसका सबसे ज्यादा असर गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और किसानों पर पड़ रहा है. कोरोना ने गरीब किसानों की अजीविका पर सीधा असर डाला है. लिहाजा उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मध्यप्रदेश के छतरपुर में इसका नाजार देखने मिला, जहां किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

  • Madhya Pradesh: Tomato produce rotting in fields due to lack of labour and transportation, in Chhatarpur. Farmers say, "All crops are completely destroyed. We are not able to take tomatoes to the market, it has caused us a loss of Rs. 50-60,000 in the last two weeks." pic.twitter.com/RmuC7Y7b1A

    — ANI (@ANI) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छतरपुर में लॉकडाउन के चलते श्रम और परिवहन की कमी के चलते खेतों में टमाटर सड़ रहा है. किसानों का कहना है कि सभी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. टमाटर को बाजार में नहीं ले जा पा रहे हैं, पिछले दो सप्ताह में 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.