छतरपुर। सेल्फी का शौक युवाओं और किशोरों में लगातार बढ़ता जा रहा है और अनेक बार यह जानलेवा भी साबित हो रहा है. सेल्फी के चक्कर में जान से हाथ धो बैठना, ऐसे ना जाने कितने किस्से सुनने को मिल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है छतरपुर में जहां सेल्फी लेने के चक्कर में 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हाईटेंशन तार की चपेट में आया: सोहिल छतरपुर के रानीतलैया मस्तानशाह कॉलोनी में रहता था. अपने दोस्तों के साथ सुबह 6 बजे रेलवे स्टेशन पर घूमने के लिए आया था. तभी उसने अपने दोस्त से मोबाइल मांगा और इंजन पर चढ़ गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद दोस्तों ने 100 डायल एवं पुलिस को फोन किया. आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर दो घंटे बाद पहुंची.
शहडोल भीषण सड़क हादसा : दो ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत, दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत
परिजनों ने की तोड़फोड़, कर्मचारियों को पीटा: खजुराहो रेलवे आरपीएफ टीआई शशांक गर्ग मौके पर पहुंच गए. वहीं मृतक के परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर दी और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की. जिसके शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई.
खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने की होड़: युवा वर्ग में नए और खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है. अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पर लाइक और कमेंट बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक सेल्फी लेकर डालते हैं. यही कारण है कि लोग सेल्फी के चक्कर में मौत के मुंह में चले जाते हैं. इसलिए सेल्फी के शौकीनों को पहले अपने जीवन की सुरक्षा देखनी चाहिए. (Teenager dies while taking selfie)