ETV Bharat / state

Chhatarpur MP News: CM को ठंडी चाय पिलाने वाले अधिकारी को पहले नोटिस, फिर कैंसिल, कांग्रेस का कटाक्ष -चायवाले से इतनी नफरत क्यों मामाजी - रीवा जाते वक्त खजुराहो एयरपोर्ट पर रुके थे

छतरपुर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बेस्वाद व ठंडी चाय पिलाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. ये नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसके बाद नोटिस को वापस ले लिया गया है. (Tasteless and cold tea to CM Shivraj) (Show cause notice to officer) (CM Shivraj at Khajuraho airport)

Tasteless and cold tea to CM Shivraj
CM शिवराज को बेस्वाद और ठंडी चाय पिला दी
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 5:20 PM IST

छतरपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दिनों नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के लिए छतरपुर जिले में पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवाज को बेस्वाद व ठंडी चाय पिला दी गई. इस गुस्ताखी पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर ने इस नोटिस को वापस ले लिया है. इस पूरे मामले में कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए सीएम शिवराज पर तंज करा है.

CM शिवराज को बेस्वाद और ठंडी चाय पिला दी

कांग्रेस का कटाक्ष:विपक्ष ने इस नोटिस को लेकर ना सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बल्कि बीजेपी पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने सीएम से पूछा है मामाजी, चायवाले से इतनी नफरत क्यों…?. पुराने मामलों का जिक्र भी किया गया है जिसमें इंदौर में सीएम को ठंडा खाना परोसने पर खाद्य अधिकारी को निलंबित करने. सीधी के गेस्ट हाउस में सीएम को मच्छर काटने पर गेस्ट हाउस के प्रभारी इंजीनियर पर भी इसी तरह गाज गिर चुकी है. हालांकि मामला सामने आने के कुछ देर बाद ही कलेक्टर ने इसे निरस्त कर दिया है.

Tasteless and cold tea to CM Shivraj
CM शिवराज को बेस्वाद और ठंडी चाय पिला दी

रीवा जाते वक्त खजुराहो एयरपोर्ट पर रुके थे : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जाते वक्त छतरपुर जिले की खजुराहो एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए रुके हुए थे. जहां पर उन्हें जो चाय पिलाई गई, वह बेस्वाद एवं ठंडी थी. इसको लेकर राजनगर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी ने जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खजुराहो आए थे. इस दौरान उन्हें ठंडी चाय पिलाई गई है. इसका जवाब दें.

Tasteless and cold tea to CM Shivraj
CM शिवराज को बेस्वाद और ठंडी चाय पिला दी

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 13 जुलाई को मतदान, पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

तीन दिन में नोटिस का जवाब मांगा : कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिए नोटिस में कहा गया है कि सीएम के लिए जलपान की व्यवस्था आपको देखनी थी. इस दौरान उन्हें जो चाय पिलाई गई, उसका मानक स्तर ठीक नहीं था. साथ ही वह ठंडी थी. 2 से 3 दिन के अंदर नोटिस का जवाब मांगा गया है. ये नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Tasteless and cold tea to CM Shivraj) (Show cause notice to the officer) (CM Shivraj at Khajuraho airport)

छतरपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दिनों नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के लिए छतरपुर जिले में पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवाज को बेस्वाद व ठंडी चाय पिला दी गई. इस गुस्ताखी पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर ने इस नोटिस को वापस ले लिया है. इस पूरे मामले में कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए सीएम शिवराज पर तंज करा है.

CM शिवराज को बेस्वाद और ठंडी चाय पिला दी

कांग्रेस का कटाक्ष:विपक्ष ने इस नोटिस को लेकर ना सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बल्कि बीजेपी पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने सीएम से पूछा है मामाजी, चायवाले से इतनी नफरत क्यों…?. पुराने मामलों का जिक्र भी किया गया है जिसमें इंदौर में सीएम को ठंडा खाना परोसने पर खाद्य अधिकारी को निलंबित करने. सीधी के गेस्ट हाउस में सीएम को मच्छर काटने पर गेस्ट हाउस के प्रभारी इंजीनियर पर भी इसी तरह गाज गिर चुकी है. हालांकि मामला सामने आने के कुछ देर बाद ही कलेक्टर ने इसे निरस्त कर दिया है.

Tasteless and cold tea to CM Shivraj
CM शिवराज को बेस्वाद और ठंडी चाय पिला दी

रीवा जाते वक्त खजुराहो एयरपोर्ट पर रुके थे : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जाते वक्त छतरपुर जिले की खजुराहो एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए रुके हुए थे. जहां पर उन्हें जो चाय पिलाई गई, वह बेस्वाद एवं ठंडी थी. इसको लेकर राजनगर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस राजनगर एसडीएम डीपी द्विवेदी ने जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खजुराहो आए थे. इस दौरान उन्हें ठंडी चाय पिलाई गई है. इसका जवाब दें.

Tasteless and cold tea to CM Shivraj
CM शिवराज को बेस्वाद और ठंडी चाय पिला दी

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 13 जुलाई को मतदान, पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

तीन दिन में नोटिस का जवाब मांगा : कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दिए नोटिस में कहा गया है कि सीएम के लिए जलपान की व्यवस्था आपको देखनी थी. इस दौरान उन्हें जो चाय पिलाई गई, उसका मानक स्तर ठीक नहीं था. साथ ही वह ठंडी थी. 2 से 3 दिन के अंदर नोटिस का जवाब मांगा गया है. ये नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Tasteless and cold tea to CM Shivraj) (Show cause notice to the officer) (CM Shivraj at Khajuraho airport)

Last Updated : Jul 12, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.