छतरपुर। गर्मी के मौसम में मनुष्य पानी की व्यवस्था तो स्वयं कर लेता है, पर पशुओं और पक्षियों को ऐसे समय में पानी नसीब नहीं होता है, लेकिन पर्यटन नगरी खजुराहो में यहां-वहां भटक रहे मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है. श्रीराम कृष्ण सेवा समिति ने विभिन्न इलाकों में पानी की टंकियां रखी है, ताकि पशुओं की प्यास बुझ सके.
श्रीराम कृष्ण सेवा समिति के सदस्य अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ये सेवा कार्य कई वर्षों से संचालित है, जो हर साल की तरह इस साल भी की जा रही है. जगह-जगह पर पानी की टंकियां रखी जा रही हैं.