ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों ने हिरण पर किया हमला, वन विभाग करा रहा इलाज - Amarwada Forest Department

छतरपुर के ग्राम पौनार में आवारा कुत्तों ने एक हिरण पर हमला कर दिया. हमले में हिरण गंभीर रुप से घायल हो गई है. वन विभाग हिरण का इलाज करा रहा है.

Dogs attacked deer
कुत्तों ने हिरण पर किया हमला
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:13 PM IST

छतरपुर। जिले के अमरवाड़ा में आवारा कुत्तों ने एक हिरण पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले में हिरण गंभीर रुप से घायल हो गई है. हमला करता देख ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग ने हिरण का इलाज शुरू करा दिया है.

कुत्तों ने हिरण पर किया हमला


बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा वन विभाग के अंतर्गत पौनार बीट में जंगलों से भटकता हुआ एक हिरण ग्राम पौनार की बस्ती पर आ पहुंचा. जहां गांव के आवारा कुत्तों ने हिरण पर हमला कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग ने घायल हिरण को अमरवाड़ा वन विभाग परिसर में इलाज करा रही है. उप वन मंडल अधिकारी का कहना है कि अभी हिरण का इलाज दो-तीन दिन निरंतर चलेगा. उनका कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी हिरण की देख रेख कर रहे हैं. हिरण के ठीक होते ही उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

छतरपुर। जिले के अमरवाड़ा में आवारा कुत्तों ने एक हिरण पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले में हिरण गंभीर रुप से घायल हो गई है. हमला करता देख ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग ने हिरण का इलाज शुरू करा दिया है.

कुत्तों ने हिरण पर किया हमला


बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा वन विभाग के अंतर्गत पौनार बीट में जंगलों से भटकता हुआ एक हिरण ग्राम पौनार की बस्ती पर आ पहुंचा. जहां गांव के आवारा कुत्तों ने हिरण पर हमला कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग ने घायल हिरण को अमरवाड़ा वन विभाग परिसर में इलाज करा रही है. उप वन मंडल अधिकारी का कहना है कि अभी हिरण का इलाज दो-तीन दिन निरंतर चलेगा. उनका कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी हिरण की देख रेख कर रहे हैं. हिरण के ठीक होते ही उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Intro:Body:जंगल से गांव आया हिरण को आवारा कुत्तों ने घेरकर गंभीर रूप से किया घायल वन, विभाग की टीम ने पहुंचकर इलाज के लिए लाया अमरवाड़ा, चल रहा है इलाज
अमरवाड़ा- अमरवाड़ा वन विभाग के अंतर्गत पौनार पौनार बीट में जंगलों से भटकता हुआ एक वन प्राणी हिरण ग्राम पौनार की बस्ती पर आ पहुंचा जिसे गांव के आवारा कुत्तों ने घेरकर कर शिकार करने के यह गंभीर रूप से घायल कर दिया ग्रामीणों की मदद से कुत्तों को भगाया गया और वन विभाग में सूचना दी गई मौके पर वन विभाग के उप वन मंडल अधिकारी बी आर सिरसाम और आई एफ एस वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहित सूद के मार्गदर्शन में आर एस ठाकुर मनीष ठाकुर वनरक्षक जय कुमार कवरेती मनोहर यादव राम सिंह विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर घायल हिरण को अमरवाड़ा वन विभाग परिसर पर लाकर पशु चिकित्सक डॉक्टर सिरील नंदी इलाज प्रारंभ कराया जिसका इलाज अभी दो-तीन दिन निरंतर चलेगा साथी बन विभाग के कर्मचारी हिरण की देखरेख निरंतर कर रहे हैं और उसके पास जाने के लिए मना किया गया है

वाइट- बीआर सिरसाम उपवन मंडल अधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.