ETV Bharat / state

पेप्सी की बोतल में निकला कुछ ऐसा की देखकर फटी रह गई उपभोक्ता का आंखें - पेप्सी

पेप्सी पीने वाला ग्राहक उस वक्त चौंक गया जब उसने बोतल में काले रंग के पत्थर भरे देखे. अशोक ने बारीकी से इस बोतल की जांच की तो उसे बोतल के अंदर काले पत्थर भरे मिले. किराना की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने पेप्सी की बोतल को छतरपुर जिले के पेप्सी डीलर से मंगाई थी.

पेप्सी की बोतल में निकला कुछ ऐसा
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 12:03 AM IST

छतरपुर| पेप्सी पीने वाला ग्राहक उस वक्त चौंक गया जब उसने बोतल में काले रंग के पत्थर भरे देखे. ग्राहक ने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में करने की बात कही है. अशोक नाम के युवक ने दुकान से एक पेप्सी की बोतल खरीदी थी, लेकिन बोतल को खोलने से पहले उनकी नजर पत्थर पर पड़ी जो बोतल के अंदर थी.

पेप्सी की बोतल में निकला कुछ ऐसा

अशोक ने बारीकी से इस बोतल की जांच की तो उसे बोतल के अंदर काले पत्थर भरे मिले. किराना की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने पेप्सी की बोतल को छतरपुर जिले के पेप्सी डीलर से मंगाई थी. दुकानदार का कहना है कि ग्राहक ने मेरे सामने ही मेरे यहां से इस पेप्सी को लिया था, साथ ही उन्होंने बोतल में पत्थर मलने की पुष्टि की है

मामला विश्व की एक बड़ी कंपनी से जुड़ा हुआ है. इसलिए जिले के अधिकारी सहित डीलर एवं पेप्सी के कर्मचारी भी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ग्राहक चाहता है कि इस मामले को सामने लाए, जाए ताकि इतनी बड़ी लापरवाही से लोगों को सबक मिल सके.

छतरपुर| पेप्सी पीने वाला ग्राहक उस वक्त चौंक गया जब उसने बोतल में काले रंग के पत्थर भरे देखे. ग्राहक ने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में करने की बात कही है. अशोक नाम के युवक ने दुकान से एक पेप्सी की बोतल खरीदी थी, लेकिन बोतल को खोलने से पहले उनकी नजर पत्थर पर पड़ी जो बोतल के अंदर थी.

पेप्सी की बोतल में निकला कुछ ऐसा

अशोक ने बारीकी से इस बोतल की जांच की तो उसे बोतल के अंदर काले पत्थर भरे मिले. किराना की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने पेप्सी की बोतल को छतरपुर जिले के पेप्सी डीलर से मंगाई थी. दुकानदार का कहना है कि ग्राहक ने मेरे सामने ही मेरे यहां से इस पेप्सी को लिया था, साथ ही उन्होंने बोतल में पत्थर मलने की पुष्टि की है

मामला विश्व की एक बड़ी कंपनी से जुड़ा हुआ है. इसलिए जिले के अधिकारी सहित डीलर एवं पेप्सी के कर्मचारी भी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ग्राहक चाहता है कि इस मामले को सामने लाए, जाए ताकि इतनी बड़ी लापरवाही से लोगों को सबक मिल सके.

Intro: पेप्सी में पत्थर जी हां सुनने में भले ही आपको कुछ अजीब लग रहा हो लेकिन यह बात एक दम सच है पेप्सी पीने वाला एक ग्राहक उस वक्त चौक गया जब उसने पेप्सी पीने से पहले उसको हिला कर देखा जैसे ही उसने पेप्सी की बोतल को हिलाया तो उसने पाया कि पेप्सी में काले रंग के पत्थर भरे पड़े हुए हैं!

ग्राहक ने पेप्सी में पत्थर होने की शिकायत थाने में देने की बात करते हुए एक लिखित आवेदन बनाया है और जल्द ही वह इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में भी करेगा हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक कोई भी अधिकारी बयान नहीं दे रहा है अधिकारी चुनाव का बहाना करते हुए बसते हुए नजर आ रहे हैं!


Body: गर्मी अधिक होने के कारण अशोक नाम के युवक ने पास की दुकान से एक पेप्सी की बोतल खरीदी थी लेकिन जैसे ही उसने पीने की कोशिश की उसे इस बात का अंदाजा हो गया किस बोतल में कुछ गड़बड़ है जब उसने बारीकी से इस बोतल की जांच की तो उसने पाया की बोतल के अंदर काले पत्थर भरे पड़े हुए हैं युवक ने बताया कि यह तो अच्छा हुआ कि उसने देर रात यह बोतल नहीं ली थी बन्ना इसे पीने से उसकी मौत भी हो सकती थी वह हाल युवक ने इस पूरे मामले की शिकायत करने का मन बना लिया है और युवक का कहना है कि वह जल्द ही उपभोक्ता फोरम सहित खाद्य विभाग में इसकी लिखित शिकायत करेगा!

बाइट_अशोक ग्राहक

सौरा रोड के गौतम बुद्ध नगर में किराना की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने पेप्सी की बोतल को छतरपुर जिले के पेप्सी डीलर से मंगाई थी लेकिन अचानक इस पेप्सी में पत्थर होने की शिकायत एक ग्राहक ने की है दुकानदार का कहना है कि ग्राहक ने मेरे सामने ही मेरे यहां से इस पेप्सी को लिया था लेकिन अचानक इसने पत्थर निकल आए इसलिए वह ग्राहक लिखित में एक आवेदन देते हुए शिकायत करने की बात कर रहा है हालांकि अब पेप्सी कंपनी के डीलर सहित पेप्सी के कर्मचारी युवक पर राजीनामा को लेकर दबाव बना रहे हैं लेकिन युवक का कहना है कि वह पेप्सी जैसी बड़ी कंपनी की लापरवाही को उजागर करना चाहता है अगर रात में बस पेप्सीको पी लेता तो शायद उसकी मौत हो जाती!

बाइट_दुकानदार

पेप्सी के अंदर एक दो नही बल्कि 10 से लेकर 20 पत्थर भरे हुए है ! जो कि पास में देखने पर साफ साफ दिखाई देते हैं अब चूंकि मामला सामने आया है तो पेप्सी कंपनी के कर्मचारी मामले को दबाने में लगे हुए हैं!


Conclusion: क्योंकि मामला विश्व की एक बड़ी कंपनी से जुड़ा हुआ है इसलिए जिले के अधिकारी सहित डीलर एवं पेप्सी के कर्मचारी भी इस मामले को दबाने की फिराक में है लेकिन ग्राहक चाहता है कि इस मामले को सामने लाया जाए ताकि इतनी बड़ी लापरवाही से लोगों को सबक मिल सके!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.