छतरपुर। बुंदेलखंड अंचल की खजुराहो लोकसभा सीट पर इस बार सबकी निगाहें टिकी हुई है. बीजेपी ने यहां संघ के पसंदीदा उम्मीदवार बीडी शर्मा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी कविता सिंह पर दांव लगाया है. खुजराहो संसदीय क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि क्षेत्र का सांसद ऐसा हो जो यहां के विकास के लिए काम करे.
बुजुर्ग मतदाता आरबी मिश्रा कहते हैं कि बीजेपी ने बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर टिकट वितरित करने में गड़बड़ियां की हैं, लेकिन मोदी जी के काम से हम लोग उत्साहित हैं. इसलिए इस बार खजुराहो में बीजेपी के प्रत्याशी की जीतने की उम्मीद है. रिटायर्ड कर्मचारी एसएन दुबे कहते हैं कि उनकी उम्र 60 से ज्यादा है पीडब्ल्यूडी विभाग में डीएम की पद पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी बुंदेलखंड में विकास की बहुत जरुरत है. इसलिए इस बार यह बीजेपी-कांग्रेस में अच्छी टक्कर है. दूसरे कई बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि इस सीट पर अच्छी फाइट देखने को मिल सकती है. जबकि क्षेत्र का सांसद ऐसा हो जो क्षेत्र के विकास के लिए काम करे.
बुजुर्ग मतदाताओं ने भले ही बुंदेलखंड में वितरित कुछ सीटों पर नाराजगी जताई हो. उन्हें भले ही लगता हो कि बुंदेलखंड में टिकटों का वितरण और बेहतर हो सकता था लेकिन केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के कामों यहां के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है.