छतरपुर। सांप की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. मतगंवा इलाके में वन विभाग ने को सूचना मिली थी कि तस्कर दो मुंहा सांप को बेचने की फिराक में हैं. जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची दो तस्कर मौके से फरार हो गए. तस्करों के पास जो सांप था वो उसे छोड़ कर भागे थे, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा.
दो मुंहे सांप की कीमत करोड़ों में
तस्करों से जिस दो मुंहे सांप को पकड़ा गया है, उसकी लंबाई 6 फीट और वजन 10 किलो बताया जा रहा है. इस दो मुंहे सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए में है. यही वजह की बुंदेलखंड के आसपास के क्षेत्रों से लगातार दो मुहे सांपो की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं.