छतरपुर । जिले की महाराजपुर तहसील क्षेत्र में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे ज्यादा मरीज गढ़ीमलहरा में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना मरीज मिलने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव में एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं, जबकि इसी परिवार के यहां काम करने वाला एक अन्य शख्स है.
पिछले दिनों राजस्थान से लौटा महाराजपुर में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो नगर पालिका का कर्मचारी है. मामले की सूचना लगते ही आनन-फानन में गढ़ीमलहरा क्षेत्र की नायब तहसीलदार रूपमा गुप्ता मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन के साथ इलाके को सेनिटाइज कराया गया. नायब तहसीलदार ने इलाके को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है. इस दौरान थाना प्रभारी अतुल दीक्षित, एसआई किशोर पटेल, पटवारी राम अवतार वर्मा सहित नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल मौजूद रहा.