छतरपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना कहर के बीच सोमवार को रक्षाबंधन के दौरान जब लोग अपने त्यौहार मनाने में व्यस्त थे, तब प्रशासनिक अमला कोरोना मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नौगांव में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां एसडीएम विनय द्विवेदी ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं जायजा लिया है. साथ ही कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसडीएम विनय द्विवेदी ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया है. जहां कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं जायजा लिया गया. साथ ही साफ ,सफाई ,भोजन की गुणवत्ता, भोजन की मात्रा और चिकित्सीय सुविधा के बारे में जानकारी ली गई. इस मौके पर एसडीएम के साथ सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर का अंदर से निरीक्षण किया.