छतरपुर। छतरपुर जिले के खजुराहो-बमीठा रोड पर सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है. वहीं ये हादसा सड़क किनारे खड़ी बाइक में अन्य तेज रफ्तार बाइक द्वारा टक्कर लगने से हुए है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टिकुरी निवासी अभिनेंद्र तिवारी और केशव दुबे दोनों सड़क किनारे अपनी बाइक के पास खड़े थे, तभी राजू अहिरवार शराब के नशे में काफी तेजी के साथ बाइक चला रहा था और जिससे अनियंत्रित होकर उसकी बाइक की टक्कर वहां खड़ी बाइक से हो गई. जिससे ये दुर्घटना हुई.
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, खजुराहो पुलिस के द्वारा इन तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय छतरपुर ले जाया गया, जहां राजू अहिरवार की स्थिति नाजुक बनी हुई है.उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, जबकि अभिनेंद्र तिवारी और केशव दुबे जिला चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती हैं.