छतरपुर। जिले के NH-75 पर यादव ढ़ाबा चंद्रनगर में पास दो ट्रकों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. आस पास जमा हुए लोगों ने घटना की सूचना डायल हंड्रेड को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस और डायल हंड्रेड ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति ट्रक में ही फंस गया था, जिसकी सूचना आस पास जमा हुई भीड़ ने पुलिस चौकी और डायल हंड्रेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार, 100 डायल के आरक्षक बसीर मुहम्मद पायलट अमित शर्मा ने जन सहयोग से ट्रक में फंसे मूरत यादव को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला.
हादसे में शिवपुरी से आ रहे ट्रक ने सतना से आ रहे दो ट्रकों को टक्कर मारते हुए सामने से आ रही ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके चलते ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति ट्रक में फंस गया था, जिसे पुलिस की टीम ने बाहर निकाला. फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.