छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुढो में विधायक निधि से बनने वाले तोरण द्वार को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद गांव के रहने वाले दो लोगों ने सरपंच पति के साथ मारपीट की जिसमें उसे चोट आई हैं, हमले के बाद सरपंच पति के साथियों ने भी दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.इसमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
मामले में पुलिस ने बद्री यादव को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही सरपंच पति समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.