छतरपुर। बिजावर में गरीबों के लिए बना डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन प्रशासन की अनदेखी की वजह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. इस भवन को 2006-07 में करीब 15 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था. जो अब जर्जर हालत में है.
भवन की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. दरवाजे और खिड़कियां गायब हैं. बाउंड्री नहीं होने से यहां मवेशी घुस आते हैं और चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में जिस उद्देश्य के लिए इस भवन को बनाया गया था, वह पूरा नहीं हो रहा है.
मामले में जब बिजावर सीएमओ से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जल्द ही भवन की मरम्मत की जाएगी. जिसके बाद आस-पास के लोगों के लिए इसका लाभ मिल सकेगा.