ETV Bharat / state

डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन की हालत खस्ता, प्रशासन की अनदेखी का हुआ शिकार

छतरपुर जिल की बिजावर तहसील में बने डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन की हालत खस्ता हो गई है. प्रशासन की लापरवाही की वजह गरीबों को इस भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 11:01 AM IST

poor-condition-of-ambedkar-manglik-mhavan-bijawar-chhatarpur
डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन की हालत खस्ता

छतरपुर। बिजावर में गरीबों के लिए बना डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन प्रशासन की अनदेखी की वजह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. इस भवन को 2006-07 में करीब 15 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था. जो अब जर्जर हालत में है.

डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन की हालत खस्ता

भवन की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. दरवाजे और खिड़कियां गायब हैं. बाउंड्री नहीं होने से यहां मवेशी घुस आते हैं और चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में जिस उद्देश्य के लिए इस भवन को बनाया गया था, वह पूरा नहीं हो रहा है.

मामले में जब बिजावर सीएमओ से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जल्द ही भवन की मरम्मत की जाएगी. जिसके बाद आस-पास के लोगों के लिए इसका लाभ मिल सकेगा.

छतरपुर। बिजावर में गरीबों के लिए बना डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन प्रशासन की अनदेखी की वजह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. इस भवन को 2006-07 में करीब 15 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था. जो अब जर्जर हालत में है.

डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन की हालत खस्ता

भवन की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. दरवाजे और खिड़कियां गायब हैं. बाउंड्री नहीं होने से यहां मवेशी घुस आते हैं और चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में जिस उद्देश्य के लिए इस भवन को बनाया गया था, वह पूरा नहीं हो रहा है.

मामले में जब बिजावर सीएमओ से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जल्द ही भवन की मरम्मत की जाएगी. जिसके बाद आस-पास के लोगों के लिए इसका लाभ मिल सकेगा.

Intro:स्पेशल -
बिजावर -
14 लाख 75 हजार की लागत से बना डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन खंडहर में हुआ तब्दील -

लाखो की कीमत की इमारत का गरीबो को नही मिल पा रहा लाभ -

बिजावर मुख्यालय पर ग्राम नयाताल मार्ग पर गरीब लड़कियों की शादी विवाह के कार्यक्रमों के लिए बना यह मांगलिक भवन जिसकी लागत राशि 14 लाख 75 हजार रुपये स्वीकृत की गई थी इस भवन में संगमरमर का पत्थर इमारत के मुख्य द्वार पर स्थापित है जिससे इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि होती है की यह मांगलिक भवन बर्ष 2006 - 2007 में मांगलिक भवन के रूप में स्वीकृत हुआ
Body:स्पेशल -

डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन का निर्माण आदिमजाती,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण बिभाग द्वारा कार्यवाया गया था,

फिलहाल यह इमारत प्रशासन की उदासीनता के चलते खंडहर में बदलती नजर आ रही है मांगलिक भवन के दरवाजे नही होने के कारण भवन के अंदर गाय आराम करती कैमरे में कैद हुई साथ ही भवन में गंदगी का अंबार लगा हुआ है आस पास के लोगो ने बताया कि इस भवन में आय दिन जानवरों की मौते तक हो जाया करती है एवं गंदी की बजह से इसके आस-पास बदबू आने लगती है जिससे बीमारि्या भी फैलती है भवन में लगे दरबाजे खिड़किया चोरो ने निकाल लिए है यहां तक कि इमारत में लगे बिजली के बोर्ड,बल्ब तक निकाल लिए गए लेकिन अब तक प्रशासन की नींद नही खुली !

Conclusion:

जब इस संभंध में बिजावर नगर परिषद सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे है और जल्द ही अम्बेडकर मांगलिक भवन में मरम्मत एवं सुधार करवाया जाएगा जिससे आस पास के लोगो को इसका लाभ मिल सकेगा !


वाईट -1- विजय शंकर शुक्ला ( सीएमओं नगर परिषद बिजावर)

स्पेशल -
mp_chr_01_manglik_bhavan_khandhar_mpc10030

Last Updated : Feb 6, 2020, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.