ETV Bharat / state

कोरोना से बचने के लिए पुलिसकर्मी बरतें एहतियात, एसपी ने कही ये बात

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 12:48 PM IST

पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एसपी सचिन शर्मा ने सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करें, साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें.

Sachin Sharma, SP, Chhatarpur
सचिन शर्मा,एसपी, छतरपुर

छतरपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में पुलिस कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं. हाल ही में थाना कोतवाली क्षेत्र में एक महिला कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसे भर्ती किया गया. जिसके बाद थाना कोतवाली क्षेत्र के लगभग 12 से 15 सिपाहियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि फील्ड पर काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को चाहे वह महिलाएं हो या पुलिस सिपाही सभी को स्वयं इस बात को तय करना होगा कि पहले अपना ख्याल रखना है उसके बाद अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाना है. ड्यूटी के दौरान प्रॉपर मास्क का प्रयोग करें लगातार अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहे.

अपना ध्यान रखते हुए करें कर्तव्यों का पालन

ड्यूटी के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि बेवजह भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं, सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें. क्योंकि पुलिस की नौकरी बेहद चैलेंजिंग होती है. इसलिए कई बार अपना ख्याल ना रखते हुए ड्यूटी करनी पड़ती है. ऐसे में जब पुलिसकर्मी अपने घर पहुंचे तो सबसे पहले जो कपड़े एवं जूते पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं उन्हें बाहर उतार दें. क्योंकि अगर वह सुरक्षित रहेंगे तो उनका परिवार भी सुरक्षित रहेगा.

इम्‍युनिटी बढ़ाने पर दें ध्यान

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से भी इसी तरह के निर्देश मिले हैं. कोरोना काल में अपनी ड्यूटी करते समय अपने आप को सुरक्षित रखना बेहद चैलेंजिंग है. ऐसे में हमें ड्यूटी भी करनी है और अपने आप को सुरक्षित भी रखना है. सिपाहियों को कई बार मीटिंगों में इस बात को लेकर एडवाइजरी भी दी गई है कि अपनी इम्‍युनिटी बढ़ाने के लिए खाने पीने का ध्यान रखें.

जिन चीजों से शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हो ऐसी चीजों का अधिक से अधिक सेवन किया जाए, ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी संक्रमण से बचे रहें. जो लोग लगातार ड्यूटी पर रहते हैं उन्हें गिलोय एवं एलोवेरा का भी सेवन करें और व्यायाम को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें.

छतरपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में पुलिस कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं. हाल ही में थाना कोतवाली क्षेत्र में एक महिला कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसे भर्ती किया गया. जिसके बाद थाना कोतवाली क्षेत्र के लगभग 12 से 15 सिपाहियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि फील्ड पर काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को चाहे वह महिलाएं हो या पुलिस सिपाही सभी को स्वयं इस बात को तय करना होगा कि पहले अपना ख्याल रखना है उसके बाद अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाना है. ड्यूटी के दौरान प्रॉपर मास्क का प्रयोग करें लगातार अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहे.

अपना ध्यान रखते हुए करें कर्तव्यों का पालन

ड्यूटी के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि बेवजह भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं, सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें. क्योंकि पुलिस की नौकरी बेहद चैलेंजिंग होती है. इसलिए कई बार अपना ख्याल ना रखते हुए ड्यूटी करनी पड़ती है. ऐसे में जब पुलिसकर्मी अपने घर पहुंचे तो सबसे पहले जो कपड़े एवं जूते पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं उन्हें बाहर उतार दें. क्योंकि अगर वह सुरक्षित रहेंगे तो उनका परिवार भी सुरक्षित रहेगा.

इम्‍युनिटी बढ़ाने पर दें ध्यान

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से भी इसी तरह के निर्देश मिले हैं. कोरोना काल में अपनी ड्यूटी करते समय अपने आप को सुरक्षित रखना बेहद चैलेंजिंग है. ऐसे में हमें ड्यूटी भी करनी है और अपने आप को सुरक्षित भी रखना है. सिपाहियों को कई बार मीटिंगों में इस बात को लेकर एडवाइजरी भी दी गई है कि अपनी इम्‍युनिटी बढ़ाने के लिए खाने पीने का ध्यान रखें.

जिन चीजों से शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हो ऐसी चीजों का अधिक से अधिक सेवन किया जाए, ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी संक्रमण से बचे रहें. जो लोग लगातार ड्यूटी पर रहते हैं उन्हें गिलोय एवं एलोवेरा का भी सेवन करें और व्यायाम को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.