छतरपुर। जिले की लुगासी पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने 34 गोवंश से भरे ट्रक को जब्त किया है और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सहायक मौके से फरार हो गया. ड्राइवर ने बताया कि ये ट्रक महाराष्ट्र के अकोला कत्लखाने में ले जाया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने डॉक्टर सेन से गायों की एमएलसी कराकर मामला दर्ज कर लिया है. सभी गोवंशों को बुंदेलखंड गौशाला में छोड़ दिया गया.
लुगासी चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौवंश से भरा एक ट्रक जा रहा है. जिस पर दल-बल के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी ने ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जब ट्रक को खोलकर देखा गया तो ट्रक में 34 गोवंश भरे हुए थे, जिनमें सात बछड़े भी थे.
चौकी प्रभारी डीडी शाक्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ट्रक को पकड़ा गया है, सभी गोवंशो को गौशाला में छोड़ दिया गया है. ट्रक मालिक एवं चालक के विरुद्ध गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.