छतरपुर। जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान ट्रैफिक सूबेदार गैलेन्द्र सिंह लोगों के सामने हाथ जोड़ते नजर आए. कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन बेहद अलर्ट है. जहां पुलिस लोगों को घरों में रहने और मास्क लगाने की समझाइश दे रही है.
कोरोना से बचाव के चलते लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. जहां पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है, लेकिन जिले के ट्रैफिक थाने में पदस्थ सूबेदार गैलेन्द्र सिंह की तस्वीरें इन दिनों तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सूबेदार सड़कों पर घूम रहे लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोग बेवजह बिना मास्क लगाए घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, सूबेदार उनके सामने हाथ जोड़कर इस बात का आग्रह कर रहे हैं कि बिना मास्क के घर से ना निकलें.
इतना ही नहीं सूबेदार जिन लोगों के पास मास्क नहीं है उन्हें खुद मास्क देते हुए समझा रहे हैं कि मास्क लगाना कितना आवश्यक है. फिलहाल ये सभी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग सूबेदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.