छतरपुर । इंसान और कुत्तों की दोस्ती काफी मशहूर रही है. कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है. जिला अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला को देखने के लिए जब उसका पालतू कुत्ता अस्पताल पहुंचा तो लोग हैरान रह गए.(tiger reached hospital meet owner chhatarpur )
मालकिन को देखने अस्पताल पहुंचा 'टाइगर'
शहर की रानी तलैया में रहने वाली 90 वर्षीय कमलेश राय को शुगर की बीमारी के चलते जिला अस्पताल में कुछ दिनों पहले भर्ती किया गया था. जिला अस्पताल में भर्ती कमलेश राय अपने घर मे पालतू कुत्ते "टाइगर" को अपने बेटे दीपक राय के भरोसे छोड़ कर जिला अस्पताल के भर्ती थी. लेकिन आज उनका कुत्ता अपनी मालकिन को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया. (pet dog owner hospital meet chhatarpur )
24 घंटे में आए RTPCR रिपोर्ट, कोरोना पर अलर्ट शिवराज सरकार, 10% लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं
मालकिन से मिलकर 'टाइगर' को आया चैन
कुत्ते को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे दीपक ने बताया कि टाइगर घर में मां को नहीं देखकर परेशान कर रहा था. इसलिए इसे अस्पताल लेकर आना पड़ा. दीपक एक बार तो टाइगर को लेकर जिला अस्पताल के अंदर जा चुका था. लेकिन इस बार जब वो टाइगर (chhatarpur hospital pet dog came to see owner ) को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो उसे सुरक्षा गार्डों ने रोक लिया.