छतरपुर। जिले के लवकुशनगर नगर पंचायत में विद्युत विभाग की अघोषित कटौती को लेकर लोग खासे परेशान रहते है. दिन में कई बार बिजली काटी जाती है. मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दलजीत सिंह राजपूत ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रमुख अभियंता के नाम पर ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में मांग की गई है कि बिजली की अघोषित कटौती बंद की जाए. उन्होंने कहा कि फिलहाल 24 घंटे में से महज नो घंटे ही लाइट रहती है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए शहर में बिजली कटौती बंद की जाए.