ETV Bharat / state

छतरपुर: 208 बच्चों पर पदस्थ हैं 4 शिक्षक, जो अक्सर रहते हैं नदारद, विद्यालय में ताला लगा देख लौट जाते हैं बच्चे

छतरपुर जिले के बिजावर में शासकीय माध्यमिक शाला में 208 बच्चों पर सिर्फ 4 शिक्षक पदस्थ हैं, जो कभी आते हैं तो कभी नहीं आते हैं. अक्सर विद्यालय बंद ही रहता है. इतना ही नहीं विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

छतरपुर जिले का शासकीय माध्यमिक शाला मे
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 12:05 AM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर मुख्यालय से 25 किलोमीटर मोतीगढ़ गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला 208 बच्चों पर सिर्फ 4 शिक्षक पदस्थ हैं. इतना ही नहीं विद्यालय परिसर में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक तरफ स्कूल परिसरों में कुत्ते आराम फरमाते नजर आते है, तो दूसरी ओर कक्षाओं में गंदगी पड़ी रहती है.

जिले के शासकीय माध्यमिक शाला में 208 बच्चों पर सिर्फ 4 शिक्षक पदस्थ है

बता दें कि स्कूल रोज नहीं खुलता है, हफ्ते में तीन से चार दिन ही खुलता है. साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिड्-डे मील की भी कोई व्यवस्था नहीं है. विद्यालय में पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है. हैंडपंप तो है लेकिन वो काम नहीं करता है. जिस वजह से बच्चों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है. छात्र स्कूल तो आते हैं पर ताला लगा देख वापस लौट जाते हैं. स्कूल में 208 छात्र है पर पढ़ाने के लिए मात्र 4 ही शिक्षक पदस्थ है .

गांव में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, इसलिये बच्चे स्कूल नहीं आते हैं. स्कूल में शिक्षक ना होने कि बात पर प्राचार्य ने बताया कि शिक्षकों की समस्या है, उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों की भी नियुक्ति नहीं हुई है. मिड्-डे मील के लिए प्राचार्य ने कहा मध्यान भोजन के लिए स्कूल में तीन समूह हैं, जिनके आपसी मनमुटाव के चलते छात्रों को भोजन नहीं मिल पा रहा है.

छतरपुर। जिले के बिजावर मुख्यालय से 25 किलोमीटर मोतीगढ़ गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला 208 बच्चों पर सिर्फ 4 शिक्षक पदस्थ हैं. इतना ही नहीं विद्यालय परिसर में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक तरफ स्कूल परिसरों में कुत्ते आराम फरमाते नजर आते है, तो दूसरी ओर कक्षाओं में गंदगी पड़ी रहती है.

जिले के शासकीय माध्यमिक शाला में 208 बच्चों पर सिर्फ 4 शिक्षक पदस्थ है

बता दें कि स्कूल रोज नहीं खुलता है, हफ्ते में तीन से चार दिन ही खुलता है. साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिड्-डे मील की भी कोई व्यवस्था नहीं है. विद्यालय में पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है. हैंडपंप तो है लेकिन वो काम नहीं करता है. जिस वजह से बच्चों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है. छात्र स्कूल तो आते हैं पर ताला लगा देख वापस लौट जाते हैं. स्कूल में 208 छात्र है पर पढ़ाने के लिए मात्र 4 ही शिक्षक पदस्थ है .

गांव में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, इसलिये बच्चे स्कूल नहीं आते हैं. स्कूल में शिक्षक ना होने कि बात पर प्राचार्य ने बताया कि शिक्षकों की समस्या है, उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों की भी नियुक्ति नहीं हुई है. मिड्-डे मील के लिए प्राचार्य ने कहा मध्यान भोजन के लिए स्कूल में तीन समूह हैं, जिनके आपसी मनमुटाव के चलते छात्रों को भोजन नहीं मिल पा रहा है.

Intro:
स्पेशल -
बच्चो के भविष्य के साथ कर रहे शिक्षक खिलबाड़

बिजावर मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम मोतीगढ़ में
छात्रों के भविष्य के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है जहां ग्राम मोतीगढ़ में मौजूद एक शाला एक परिसर स्कूल में शिक्षको की बड़ी लापरबाही सामने आई है स्कूल परिसर में जानवर (कुत्ते)आराम फरमाते नजर आए,स्कूल के कमरों में गंदगी पड़ी दिखाई दीBody:छात्राओं का कहना कि स्कूल प्रतिदिन नही खोला जाता है हफ़्तों में तीन या चार दिन स्कूल खोला जाता है
साथ ही मध्यान भोजन(मिड्डे मील) नही बनाया जाता है स्कूल परिसर में पानी के लिए 2 हैंडपम्प लगे हुए है लेकिन दोनों ही हैंड पम्प खराब है और पीने के पानी के लिए बाहर जाना होता है जिससे छात्र-छात्राए स्कूल में तो आते है लेकिन ताला लगा देख लौट जाते है यहां पर 208 छात्र-छात्रों को पढ़ाने 4 शिक्षक पदस्थ्य है लेकिन यहा शिक्षक मनमर्जी से शाला पहुँचते हैConclusion:इस मामले में ग्राम मोतीगढ़ के माध्यमिक प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह विद्यालय एक साल एक परिसर में शामिल हो गया है गांव में रामायण एवं पुराण बैठाया गया है इसलिये स्कूल में पढ़ने वाले वच्चे स्कूल नही आये है जब उनसे पूछा गया कि स्कूल में शिक्षक क्यों नही आये तो प्राचार्य ने बताया कि शिक्षकों की समस्या तो है लेकिन अतिथि शिक्षको की नियुक्ति नही हुई जिसके बजह से ज्यादा संसिया हो रही है साथ ही प्राचार्य ने कहा मध्यान भोजन के लिए स्कूल में तीन समूह है जिनके आपसी मनमुटाव से छात्रों को भोजन नही मिल पा रहा है

बाईट-1- माया यादव ( छात्रा 8वी कक्षा मोतीगढ़ स्कूल)
बाईट-2-पूर्णिमा (छात्रा मोतीगढ़ स्कूल)
बाईट-3- गोकल प्रसाद अहिरवार (प्राचार्य )

स्पेशल -
mp_chr_01_bachho_ke_bhavishy_khilabad_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.