छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की नौगांव थाना पुलिस ने जमीनी विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
नौगांव थाना प्रभारी केके खनेजा के मुताबिक 3 अक्टूबर को ग्राम मऊसहानिया में तुलाइया अहिरवार का शव खून से लथपथ मिला था. जिसके बाद पुलिस टीम गठित करके मामले की जांच शुरू की. जिसमें जानकारी मिली कि लक्ष्मण रिछारिया उर्फ टेढ़े महाराज और तुलाइया अहिरवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. जिसमें लक्ष्मण ने साथी विजय अहिरवार और राजेंद्र विश्वकर्मा के साथ मिलकर तुलाइया पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. जिसके बाद युवक की मौत हो गई थी.