छतरपुर। छतरपुर के हरपालपुर में 20-20 रूपए के नोट सड़कों पर पड़े हुए मिले हैं. कुछ शरारती तत्वों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से इन नोटों को सड़कों पर फेंका. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोट जब्त कर लिए हैं और नोट उठाने वालों को भी क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है.
तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पूरे नगर में एलॉटमेंट करवाया जा रहा है कि जिन जिन ने भी सड़क पर से नोटों को उठाया है उन्हें तत्काल थाने में जमा करवाएं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवक आए और नोट फेंककर चले गए. वहीं कुछ लोगों ने इन नोटों को उठा भी लिया था लेकिन जागरूक लोगों ने इसकी सूचना तत्काल डायल हंड्रेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया है और इन्हें उठाने वालों की भी तलाश शुरू कर दी है. वहीं कुछ लोगों की पहचान कर उनसे नोट जब्त कर लिए गए हैं, बाकि की तलाश की जा रही है. साथ ही एहतियात के तौर पर नगर परिषद ने पूरे एरिया को सील कर दिया है और पूरे एरिया की सेनिटाइज किया जा रहा है.
हरपालपुर नगर में मुख्य मार्ग पर इस तरीके से नोट फेंकना कहीं ना कहीं पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. नोट फेंकने की घटना सुबह हुई थी इसके बाद भी पुलिस अभी तक ना तो नोट फेंकने वालों की पहचान कर पाई है और ना ही उनमें से किसी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.