छतरपुर। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, वहीं छतरपुर में भी लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. एक नया मामला नौगांव मऊसहनिया से आया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया. बता दें इस नए केस के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 60 हो गए हैं. बड़ी बात यह है कि इनमें से सिर्फ 5 लोग ही एक्टिव हैं.
मऊसाहनिया में मिला यह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही नोएडा से लौटा था. हलांकि सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत युवक की सैंपलिंग कराकर जांच के लिए भेजी थी और उसे होम आइसोलेट कर दिया था. फिर भी प्रशासन एतिहातन उसकी हिस्ट्री निकाल कर सैपलिंग करा रही है.
सूचना मिलने पर एसडीएम विनय द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. एसडीएम विनय ने पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य अमले को सक्रिय करते हुए प्रत्येक घर की थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं साथ ही अन्य सुरक्षा जांच करने के निर्देश भी दिए हैं.