ETV Bharat / state

गजब ये इश्क है! दामाद से महिला को इश्क,पति को छोड़ साथ रहने लगी,अब बेवफाई देख सुसाइड की कोशिश - पति को छोड़ साथ रहने लगी

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में प्रेमप्रसंग का अजीब मामला सामने आया है. महिला का दिल अपनी बहन के दामाद पर आ गया. इसके बाद वह पति को छोड़कर उसके साथ रहने लगी. लेकिन 4 साल साथ रहने के बाद रिश्ते के दामाद ने महिला को छोड़ दिया. इससे दुखी होकर महिला ने सुसाइड करने का प्रयास किया. महिला का इलाज अस्पताल में जारी है. महिला का कहना है कि उसका पति दिखने में सुंदर नहीं है. इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती.

Woman love with son in law
दामाद से इश्क,पति को छोड़ साथ रहने लगी, सुसाइड की कोशिश
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 12:16 PM IST

दामाद से इश्क,पति को छोड़ साथ रहने लगी, सुसाइड की कोशिश

छतरपुर। जिले में अजब प्रेम की गजब कहनी सामने आई है. जहां एक सास को अपने दामाद से प्यार हुआ. इसके बाद महिला अपने पति को छोड़कर दो बेटों के साथ दामाद के साथ रहने लगी. चार साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन अब दामाद मनोज उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता. इससे दुखी होकर महिला पुष्पा एवं मनोज के बीच विवाद हुआ. पुष्पा ने अपने हाथ पर अपने प्रेमी (दामाद) का नाम लिखा और सुसाइड करने का प्रयास किया.

इश्क हुआ और साथ रहने लगी : अस्पताल में भर्ती महिला पुष्पा ने बताया कि चार साल पहले उसे अपनी बहन के सगे दामाद से प्यार हुआ. दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. पुष्पा अपने पति प्रकाश को छोड़कर कर दो बेटों को लेकर अपने रिश्ते के दामाद के साथ रहने लगी. महिला का कहना है कि उसका पति सुंदर नहीं दिखता. इसलिए उसके साथ नहीं रहना चाहती. सुसाइड का प्रयास करने व दामाद द्वारा की गई मारपीट के बाद भी महिला अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती है. पुष्पा का कहना है कि उसने दामाद मनोज के लिए सब कुछ छोड़ दिया है. अब वह उसे छोड़कर नहीं रह सकती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हाथ में अपने प्रेमी का नाम लिखा : महिला की दीवानगी प्रेमी मनोज के प्रति इस कदर है कि उसने सुसाइड करने से पहले उसका नाम अपने हाथ पर लिखा. वहीं, पुष्पा के पति प्रकाश का कहना है कि वह आज भी अपनी पत्नी एवं बच्चों को चाहता है. लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर रिश्ते के दामाद के साथ रहने लगी. जिस वक्त पुष्पा ने सुसाइड करने का प्रयास किया, उस वक्त वहां कोई नहीं था. पुष्पा के बड़े बेटे ने अपने पिता को फोन लगाया. जिसके बाद महिला का पति प्रकाश मौके पर पहुंचा और पुष्पा को अस्पताल ले आया, जहां उसका इलाज किया गया.

दामाद से इश्क,पति को छोड़ साथ रहने लगी, सुसाइड की कोशिश

छतरपुर। जिले में अजब प्रेम की गजब कहनी सामने आई है. जहां एक सास को अपने दामाद से प्यार हुआ. इसके बाद महिला अपने पति को छोड़कर दो बेटों के साथ दामाद के साथ रहने लगी. चार साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन अब दामाद मनोज उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता. इससे दुखी होकर महिला पुष्पा एवं मनोज के बीच विवाद हुआ. पुष्पा ने अपने हाथ पर अपने प्रेमी (दामाद) का नाम लिखा और सुसाइड करने का प्रयास किया.

इश्क हुआ और साथ रहने लगी : अस्पताल में भर्ती महिला पुष्पा ने बताया कि चार साल पहले उसे अपनी बहन के सगे दामाद से प्यार हुआ. दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. पुष्पा अपने पति प्रकाश को छोड़कर कर दो बेटों को लेकर अपने रिश्ते के दामाद के साथ रहने लगी. महिला का कहना है कि उसका पति सुंदर नहीं दिखता. इसलिए उसके साथ नहीं रहना चाहती. सुसाइड का प्रयास करने व दामाद द्वारा की गई मारपीट के बाद भी महिला अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती है. पुष्पा का कहना है कि उसने दामाद मनोज के लिए सब कुछ छोड़ दिया है. अब वह उसे छोड़कर नहीं रह सकती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हाथ में अपने प्रेमी का नाम लिखा : महिला की दीवानगी प्रेमी मनोज के प्रति इस कदर है कि उसने सुसाइड करने से पहले उसका नाम अपने हाथ पर लिखा. वहीं, पुष्पा के पति प्रकाश का कहना है कि वह आज भी अपनी पत्नी एवं बच्चों को चाहता है. लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर रिश्ते के दामाद के साथ रहने लगी. जिस वक्त पुष्पा ने सुसाइड करने का प्रयास किया, उस वक्त वहां कोई नहीं था. पुष्पा के बड़े बेटे ने अपने पिता को फोन लगाया. जिसके बाद महिला का पति प्रकाश मौके पर पहुंचा और पुष्पा को अस्पताल ले आया, जहां उसका इलाज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.