छतरपुर। बिजावर में विधायक राजेश बबलू शुक्ला सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. उनके साथ SDM पी द्विवेदी, तहसीलदार राकेश शुक्ला और नगर परिषद CMO मौजूद रहे. वही किशनगढ़ क्षेत्र सहित कई गांव जा रहे पलायन से लौटकर आने वाले लोगों का परीक्षण कराया उन्हें भोजन पानी की व्यवस्था भी कराई गई.
पलायन से लौटे लोगों को घर तक भेजने की वाहन व्यवस्था भी कराई और उन्हें सलाह दी गई की 14 दिन तक अपने ही गांव में जहां क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है वहीं रूकें. सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग जरूर करें. साथ ही सभी पलायन से लौटे लोगों को मास्क भी वितरित किये गये.
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में करीब 100 मरीजों का स्वास्थ परीक्षण भी किया गया. खुशी की बात ये रही कि अभी तक थर्मल स्केनिंग की जांच में एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया. प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है सोशल डिस्टेंस ही सही बचाव है इसका सभी लोगों को पालन करना चाहिए.