छतरपुर। बिजावर विधानसभा के विधायक राजेश शुक्ला सेवा सहकारी समिति खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. किसानों से उनकी परेशानी जानी. साथ ही तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए गए.
गर्मी के मौसम में कई तरह की समस्याएं होती हैं. बचाव के लिए आवागमन साधन, पानी की व्यवस्था सहित तुलाई व अन्य समस्याओं पर सेवा सहकारी समिति को निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को इस कोरोना महामारी आपदा में किसी तरह की कोई भी परेशानी ना हो सके.