छतरपुर। जिले के बिजावर विधानसभा के आदिवासी बहुल क्षेत्र कुपी-जुनवानी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली रोड का स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला ने भूमिपूजन किया गया. सड़क का निर्माण 2 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा. बुंदेलखंड के वर्षों से उपेक्षित आदिवासी बहुल्य क्षेत्र कुपी-जुनबानी में लोग सड़क ना होने से काफी परेशानियों को सामना कर रहे थे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने विधायक का फूल मालाओं समेत पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा है कि, 'जनता से किए हुए वादे पूरे करने का पूरा प्रयास किया और करता रहूंगा. बुंदेलखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल अंचल के विकास को प्रगति पथ पर मुख्यधारा से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता होगी'.