छतरपुर। कलेक्टर मोहित बुंदस अपने रवैए को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते हैं. यही वजह है कि छतरपुर की आम जनता सहित जनप्रतिनिधि भी उनसे खासे नाराज हैं. लोगों का आरोप है कि कलेक्टर महोदय ना तो उनसे मिलते हैं और ना ही उन्हें टाइम देते हैं. वहीं चंदला विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश प्रजापति ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत में कलेक्टर के व्यवहार को लेकर आरोप लगाए हैं.
विधयाक राजेश कुछ दिन पहले ही कलेक्टर मोहित से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मिलने के लिए गए थे. जहां करीब 1 घंटे से ज्यादा समय उन्हें चेंबर के बाहर कलेक्टर ने खड़ा रखा. उसके बाद राजेश प्रजापति का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें राजेश प्रजापति कलेक्टर के रवैया की निंदा करते हुए दिखाई दे रहे थे. बल्कि उन तमाम लोगों का जिक्र भी कर रहे थे, जो कलेक्टर महोदय से मिलने के लिए आए थे.
2 मिनिट का वक्त भी नहीं देते कलेक्टर
इस बारे में विधायक राजेश प्रजापति ने ईटीवी भारत से बताया कि कलेक्टर मोहित का रवैया ना सिर्फ बेहद नकारात्मक है बल्कि उन्हें प्रोटोकॉल की भी कोई चिंता नहीं है. विधायक ने कहा कि वे 1 घंटे तक बाहर इंतजार करते रहे, लेकिन उन्होंने मिलने के लिए नहीं बुलाया. इतना ही नहीं वे तब और हैरान हो गए जब उन्होंने देखा कि छह-छह महीने से लोग उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं, लेकिन कलेक्टर महोदय जनता को 2 मिनट का समय भी नहीं दे पा रहे हैं.
स्टेनों का रवैया भी है बेइज्जती करने वाला
विधायक राजेश प्रजापति ने बताया कि जब उन्होंने चेंबर में देखा तो और भी बहुत सारे लोग ऐसे ही मौजूद थे. जो कलेक्टर महोदय से कई महीनों से अपनी समस्याओं को लेकर मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर ने उन्हें 2 मिनट का समय भी नहीं दिया. इतना ही नहीं उनके स्टेनो भी कलेक्टर को तमाम बातों से अवगत नहीं कराते हैं. बल्कि उनका रवैया भी बेइज्जती करने वाला होता है, कई बार तो वहां बैठने तक के लिए भी कुर्सियां नहीं दी जाती हैं.
विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी की निंदा
राजेश प्रजापति ने बताया कि जिस तरह से कलेक्टर ने उनका अपमान किया विधानसभा में सभी लोगों ने इस बात की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह विधायक का नहीं बल्कि पूरी विधानसभा का अपमान है. प्रोटोकॉल के हिसाब से कलेक्टर को चाहिए था कि भले ही 2 मिनट के लिए ही सही लेकिन विधायक से बात करनी चाहिए थी . राजेश प्रजापति का कहना है कि विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने भी इस बात की कड़ी निंदा की है. अगर कोई कलेक्टर इस प्रकार से एक विधायक का अपमान करता है तो यह बेहद निंदनीय है.
बीजेपी के 4 विधायक भी पहले कर चुके हैं शिकायत
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब कोई विधायक छतरपुर कलेक्टर के रवैया को लेकर परेशान हैं. कलेक्टर मोहित जिस सत्ताधारी पार्टी में छतरपुर आए हैं, उसी पार्टी के 4 विधायकों ने भी लिखित में शिकायत की थी कि कलेक्टर महोदय का रवैया जनता व जनप्रतिनिधियों के प्रति ठीक नहीं है.