छतरपुर। जिले में नियम-कानून को ताक में रख सड़कों पर अनफिट बस दौड़ाई जा रही हैं. बजरंग सेना ने बिना फिटनेस के दौड़ रही बस और मेडिकल स्टोर द्वारा बेची जा रही नशीली दवाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
बजरंग सेना के संभागीय मंत्री जितेंद्र तिवारी ने बताया कि शहर में बिना फिटनेस की बसें चलाई जा रही है. बस संचालक नियमों की अनदेखी कर जरूरत से ज्यादा सवारियों को ले जा रहे हैं. लोगों को भेड़ बकरियों की तरह बस में ठूसा जा रहा है, जिससे कभी भी सड़क हादसा हो सकता है.
बजरंग सेना का आरोप है कि बिजावर में नशीली दवाओं का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है. जिसकी वजह से युवा नशे के आदी हैं. बजरंग सेना ने अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.