छतरपुर । जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र अंर्तगत एक महिला की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. मामला चिरवारी गांव का है. जहां एक महिला घर में ही फांसी के फंदे पर झूलती मिली. मृतिका उमा देवी की शादी 18 साल पहले चिरवारी के नवल किशोर से हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं. मृतिका के पति ने अपने बड़े भाई के साले की पत्नी से करीब 2 साल पहले लव मैरिज कर ली थी. नवल दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में रहता था, जिस वजह से आए दिन मृतिका और उसके पति में विवाद होता रहता था.
पुलिस ने बताया कि बुधवार को महिला का पति और लड़का खाना खाकर सो गए थे. रात करीब दो बजे महिला उमादेवी को घर के दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस FSL टीम को बुलाया गया. इस दौरान मृतिका के पिता जालम कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को उसके पति ने दूसरी पत्नी के चक्कर मे हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया है.
मृतिका के परिजनों बताया कि महिला का पति आए दिन महिला के साथ मारपीट करता था, जिसकी शिकायत पहले भी अलीपुरा थाने में की थी, लेकिन गांव के सरपंच हर बार राजीनामा करवा देते थे. परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. पुलिस ने शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.