छतरपुर। महाराजपुर पुलिस ने आज 14 पेटी अवैध शराब सहित एक बोलेरो को जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. महाराजपुर थाना अंतर्गत अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जब रात्रि गश्त के दौरान पुलिस एसआई राजकुमार यादव ने विक्रमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की बोलेरो देखते ही उसको रोकने की कोशिश की , लेकिन चालक ने गाड़ी को रोका नहीं, बल्कि और तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ और पीछा करते हुए लवकुशनगर रोड पर गाड़ी को ओवरटेक करते हुए पकड़ लिया.
गाड़ी पकड़ने के बाद गाड़ी की जांच की तो उसमें 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी कीमत लगभग 84 हजार रुपए बताई जा रही है. साथ ही मौके पर एक आरोपी भजनलाल पाल को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय में भेज दिया गया है.
इस कार्रवाई के दौरान सब इंस्पेक्टर राजकुमार यादव के साथ विंद्रावन अहिरवार, मिहीलाल अहिरवार, दीपक मिश्रा, सुनील अरजरिया के सहयोग से आरोपी को शराब सहित पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. राजकुमार यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.