छतरपुर। महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जनता की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नौगांव तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. विधायक ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे पैदल मार्च करते हुए छतरपुर कलेक्टर के पास पहुंचेंगे.
![MLA submitted memo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chr-02-gyapan-vis-mpc10028_23062020172552_2306f_1592913352_1102.jpg)
विधायक ने नौगांव तहसील परिसर का घेराव कर एसडीएम विनय द्विवेदी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने क्षेत्र की 6 प्रमुख मांगों को उठाया है. साथ ही चेतावनी दी है कि 15 दिन के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर नौगांव से पैदल मार्च करते हुए छतरपुर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. ये प्रमुख मांगें बिजली कटौती, बिजली बिल माफ, अवैध खनन पर कार्रवाई, किसानों की कर्ज माफी और गेहूं खरीदी का भुगतान सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
इस दौरान विधायक नीरज दीक्षित ने कहा कि यदि सरकार इन मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं करती है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जवाबदारी शासन की होगी.