ETV Bharat / state

VIDEO: 12 घंटों से पेड़ पर डेरा डाले है तेंदुआ, नीचे उतारने में अधिकारियों के छूट रहे पसीने

छतरपुर के घुवारा क्षेत्र में एक तेंदुए ने वनविभाग के अधिकारियों को करीब 12 घंटे कसरत करायी, 12 घंट तक चले रेस्क्यू के बाद भी अधिकारी उसे नीचे नहीं उतार सके.

पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
author img

By

Published : May 10, 2019, 4:26 AM IST

Updated : May 10, 2019, 7:26 AM IST

छतरपुर। जिले के घुवारा क्षेत्र में एक तेंदुए ने वनविभाग के अधिकारियों को करीब 12 घंटे कसरत करायी. इसके बावजूद अधिकारी उसे पकड़ने में नाकाम रहे. घटना गुंजोरा गांव की है. जहां एक तेंदुआ पेड़ पर जाकर बैठ गया. इस बात की जनाकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे पेड़ से नीचे उतारने के लिये रेस्क्यू शुरू किया.

12 घंटों से पेड़ पर डेरा डाले है तेंदुआ

करीब 12 घंट तक चले रेस्क्यू के बाद भी अधिकारी उसे नीचे नहीं उतार सके. तेंदुए के पेड़ पर बैठने की सूचना गुंजोरा गांव के एक युवक ने वनविभाग को दी थी. जब युवक लकड़ी काटने जंगल गया था तभी उसे एक पेड़ पर एक जानवर दिखा. जानवर को देख वह दौड़कर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को पूरा घटनाक्रम बताया.

सूचना मिलते ही पूरा गांव वनविभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. देर रात तक अधिकारी उसे नीचे उतारने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. खबर लिखे जाने तक तेंदुआ पेड़ पर डेरा डाले रहा. अधिकारियों ने बताया कि मौके से ग्रामीणों को दूर किया गया है. तेंदुए को उतारकर उसे जंगल में छोड़ने की कोशिश की जा रही है.

छतरपुर। जिले के घुवारा क्षेत्र में एक तेंदुए ने वनविभाग के अधिकारियों को करीब 12 घंटे कसरत करायी. इसके बावजूद अधिकारी उसे पकड़ने में नाकाम रहे. घटना गुंजोरा गांव की है. जहां एक तेंदुआ पेड़ पर जाकर बैठ गया. इस बात की जनाकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे पेड़ से नीचे उतारने के लिये रेस्क्यू शुरू किया.

12 घंटों से पेड़ पर डेरा डाले है तेंदुआ

करीब 12 घंट तक चले रेस्क्यू के बाद भी अधिकारी उसे नीचे नहीं उतार सके. तेंदुए के पेड़ पर बैठने की सूचना गुंजोरा गांव के एक युवक ने वनविभाग को दी थी. जब युवक लकड़ी काटने जंगल गया था तभी उसे एक पेड़ पर एक जानवर दिखा. जानवर को देख वह दौड़कर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को पूरा घटनाक्रम बताया.

सूचना मिलते ही पूरा गांव वनविभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. देर रात तक अधिकारी उसे नीचे उतारने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. खबर लिखे जाने तक तेंदुआ पेड़ पर डेरा डाले रहा. अधिकारियों ने बताया कि मौके से ग्रामीणों को दूर किया गया है. तेंदुए को उतारकर उसे जंगल में छोड़ने की कोशिश की जा रही है.

Intro:11 घण्टों से तेंदुआ ने जमाया पेड़ डेरा।
वन विभाग के आलाकामन अधिकारियों नही मिली सफलता।
सुवह 11 बजे से रेस्क्यू जारी।Body:स्क्रिप्ट:- जंगलों में घूमने वाले तेंदुए अब सड़कों पर आने लगे नजर, टीकमगढ़ के बाद अब छतरपुर मैं नजर आया तेंदुआ

एंकर-मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में इन दिनों तेंदुआ जंगलों से निकल कर बस्ती की ओर आते दिखाई देंगे लगे हैं पिछले दिनों टीकमगढ़ जिले के एक गांव मैं मकान के अंदर तेंदुआ जा घुसा था और घंटों के रेस्क्यू के बाद वन विभाग के टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया था । इसी तरह आज छतरपुर जिले  के घुवारा क्षेत्र के गुंजोरा गांव के समीप तेंदुआ बस्ती की ओर आता नजर आया तो ग्रामीणों को देख तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया और जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को दी गई तो मौके पर पहुंची वन विभाग एवं प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू शुरू करते हुए तेंदुए को नीचे उतारने का काम शुरू किया हालांकि देर शाम तक तेंदुए को वन विभाग की टीम पेड़ से उतारने में सफल नहीं हो पाई और वन विभाग का अमला रात के समय भी तेंदुए की रखवाली करता नजर आया इसके अलावा उसको नीचे उतारकर सकुशल जंगल में छोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।
बाइट-कुमारी कृष्णा वर्मा (वन परिक्षेत्र,बड़ामलहरा)
बाइट-केबी गुप्ता (एसडीओ,वन विभाग)
बाइट-काशीराम आदिवासी(ग्रामीण)Conclusion:समूचे क्षेत्र में बना दहशत का माहौल ।
वनबिभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ स्वास्थ्य है उसको बंदी नही बनाया जा सकता उसको यही पर छोड़ा जाएगा ।
वो स्वतंत्र बन प्राणी है यही जंगल मे छोड़ दिया जाएगा ।
Last Updated : May 10, 2019, 7:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.