छतरपुर। ग्राम पंचायत रामयोरिया के गुंजोरा में दोपहर करीब एक बजे गांव में एक तेंदुआ घुस गया. ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद तेंदुआ गांव में ही एक पेड़ पर बैठ गया. घटना की सूचना वनविभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरु कर दिया है.
तेंदुए को देखने सैंकड़ों की तादात में लोग आ रहे है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गांव में मौजूद है और तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरु कर दिया है. साथ ही पुलिस की टीम भी वहां मौजूद है. वहीं घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.