छतरपुर। बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की सोच एवं विचारधारा पर सवाल खड़े किए हैं. सांसद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस CAA को लेकर लोगों में अफवाह फैला रही है. कांग्रेस ने देश में कई बड़ी गलतियां की हैं. इसी वजह के चलते कांग्रेस को उसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है.
शर्मा ने कहा कि 2 दिन पहले पाकिस्तान में दो हिंदू बेटियों के साथ जो घटना हुई उस पर सोनिया गांधी और विपक्ष चुप क्यों है. दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि वे देश के सबसे बड़े जयचंद्र हैं. शर्मा ने कहा कि CAA नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं.