ETV Bharat / state

आस्था का केंद्र बना हुआ है 500 साल पुराना बना जगदीश स्वामी मंदिर, दर्शन के उमड़ती है भक्तों की भीड़

छतरपुर जिला मुख्यालय से महज 85 किलोमीटर दूर नगर घुवारा में 500 साल पहले राजाशाही जमाने का यह प्रसिद्ध जगदीश स्वामी का यह जगदीश मंदिर बड़ा आस्था केंद्र बना हुआ है.

500 साल पुराना बना जगदीश स्वामी मंदिर
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 1:28 PM IST

छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के नगर घुवारा में भगवान जगदीश स्वामी मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां श्रद्धालुओं का सुबह से लेकर देर रात तक दर्शन करने के लिए तांता लगा रहता है.

500 साल पुराना बना जगदीश स्वामी मंदिर

बता दें कि नगर घुवारा में 500 साल पुराने और रोचक जगदीश स्वामी का मंदिर महाराजा उद्देतसिंह जूदेव राव ने सन 1400 ईसवी में पुण्यतिथियों में बनवाया था. बताया जाता है कि मंदिर के निर्माण के बाद महाराजा उद्देतसिंह जू देव राव अपने राज्य वंश के साथ उड़ीसा प्रांत के जगन्नाथपुरी जाकर भगवान जगदीश स्वामी को पालकी में बैठा कर अपने नगर घुवारा तक पदयात्रा कर अपने साथ लेकर आए थे.

भरत सिंह घोष ने बताया है कि यह मंदिर भारत का दूसरा मंदिर है. पहला मंदिर उड़ीसा जगन्नाथपुरी में है और दूसरा मंदिर घुवारा नगर में है.

छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के नगर घुवारा में भगवान जगदीश स्वामी मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां श्रद्धालुओं का सुबह से लेकर देर रात तक दर्शन करने के लिए तांता लगा रहता है.

500 साल पुराना बना जगदीश स्वामी मंदिर

बता दें कि नगर घुवारा में 500 साल पुराने और रोचक जगदीश स्वामी का मंदिर महाराजा उद्देतसिंह जूदेव राव ने सन 1400 ईसवी में पुण्यतिथियों में बनवाया था. बताया जाता है कि मंदिर के निर्माण के बाद महाराजा उद्देतसिंह जू देव राव अपने राज्य वंश के साथ उड़ीसा प्रांत के जगन्नाथपुरी जाकर भगवान जगदीश स्वामी को पालकी में बैठा कर अपने नगर घुवारा तक पदयात्रा कर अपने साथ लेकर आए थे.

भरत सिंह घोष ने बताया है कि यह मंदिर भारत का दूसरा मंदिर है. पहला मंदिर उड़ीसा जगन्नाथपुरी में है और दूसरा मंदिर घुवारा नगर में है.

Intro:जगन्नाथपुरी उड़ीसा से घुवारा नगर आए थे भगवान जगदीश स्वामी जी।
500 बर्ष पुराने ऐतिहासिक एक मंदिर है जो केवल जगन्नाथपुरी उड़ीसा के अलावा नगर घुवारा में होते है जगदीश स्वामी जी के दर्शन।।Body:बड़ामलहरा।।छतरपुर जिले बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के नगर घुवारा में भगवान जगदीश स्वामी मंदिर आस्था का केंद्र बना हुया है।

जिला मुख्यालय से महज 85 किलोमीटर दूर नगर घुवारा में 500 बर्ष पहले राजाशाही जमाने का यह प्रशिद्ध जगदीश स्वामी जी का यह जगदीश मंदिर बड़ा आस्था केंद्र बना हुया है
यहां श्रद्धालुयों का सुवह से लेकर देर रात तक दर्शन करने के लिए तांता लगा रहता है।
आपको बता दे नगर घुवारा में 500बर्ष पुराने प्राचीन और रोचक जगदीश स्वामी जी का मंदिर महाराजा उद्देतसिंह जू देव राव ने सन 1400 ईस्वी. में पुण्यतिथियों में निर्माण कराया गया था।
मंदिर के निर्माण के बाद महाराजा उद्देतसिंह जू देव राव ने अपने राज्य बंश के साथ उड़ीसा प्रांत के जगन्नाथपुरी जाकर भगवान जगदीश स्वामी को पालकी मे बिठा कर अपने नगर घुवारा तक पदयात्रा कर अपने साथ लेकर आए थे।Conclusion:भरत सिंह घोष ने बताया है कि यह मंदिर भारत का दूसरा मंदिर है प्रथम मंदिर उड़ीसा जगन्नाथपुरी में है और दूसरा मंदिर घुवारा नगर में है इसके अलावा भारत तीसरा मंदिर नही है।
वही भरत सिंह बताया है कि हमारे महाराजा कीरत सिंह जू देव से रिलेशन है ।

वाइट:-पुजारी जमना प्रसाद पांडे।
वाइट भरत सिंह राजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.