छतरपुर। भारतीय रेलवे सुरक्षा के दावे बहुत करता है, लेकिन आए दिन हो रहे रेलवे हादसे उन दावों को पोल खोलने के लिए काफी है (Fire in AC coach of intercity train). ताजा मामला छतरपुर से सामने आया है. उदयपुर से खजुराहो आ रही इंटरसिटी ट्रेन की AC बोगी में लवकुशनगर स्टेशन के पास अचानक आग लगने से यात्रियों में हाहाकार मच गया. बोगी से देखते ही देखते तेज धूंआ निकले लगा.अमरजेंसी में ट्रेन को स्टेशन के पास ही आउटर पर रोका गया, इसके बाद हजारों यात्री ट्रेन से बाहर निकल आए, जिसके बाद लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पा लिया.
बड़ा हादसा टला: इंटरसिटी ट्रेन अपने तय समय के अनुसार उदयपुर से चलकर खजुराहो आ रही थी. तभी लवकुश नगर के पठाचितहरी स्टेशन के पास M1 कोच के निचले हिस्से में पहिए के पास आग लग गई. ट्रेन की बोगी से तेज धुआं निकलते देख ट्रेन के तुरंत रोक लिया गया और पानी डालकर कर आग पर काबू पा लिया. ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे, गनीमत ये रही की किसी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नही हुआ. जानकारी के अनुसार ट्रेन में बैठे यात्रियों ने ही घटना की जानकारी रेल कर्मचारियों को दी जिसके बाद ट्रेन को रोका गया.
आग लगने का कारण अज्ञात: बोगी के निचले हिस्से में आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नही लग सका है. लेकिन रेल प्रबंधन मामले की जांच में जुट गया है की आखिर अचानक से चलती ट्रेन में आग कैसे लगी. प्रबंधन इस बात का भी पता करने में जुटा है की कहीं किसी शरारती तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया गया है.
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू: आग लगने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. रेल कर्मचारियों ने तुरंत पानी के टैंकरों की व्यवस्था की. घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, कई घंटे रुकने के बाद आखिरकार ट्रेन खजुराहो के लिए रवाना हो गई. ट्रेन में बैठे यात्री ने बताया कि ''रेत,पानी और फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पा लिया, किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है, हालांकि की आग को काबू करने में कई घंटे लग गए''.