छतरपुर। बसारी दरवाजे इलाके में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता अपने तीन बच्चों और अपनी मां को लेकर लगातार न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर लगा रही है.
पीड़िता ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है. जिसमें उसने अपने पति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं जिनमें से दो बेटियां हैं उन्हें उन दोनों की भविष्य की न सिर्फ चिंता है. बल्कि उसे इस बात का डर भी सता रहा है कि आने वाले समय में ये बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे.
मामले में छतरपुर एसपी कुमार सौरभ ने भी पीड़िता को हर संभव मदद देने की बात कही है. एसपी कुमार सौरभ कहना है कि मामला थाना कोतवाली का है, वहां के स्टाप को बोल कर जल्द से जल्द पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता की शादी 14 साल पहले छतरपुर जिले के बसारी दरवाजे में रहने वाले समीर के साथ हुई थी. शादी के कुछ सालों तक सब कुछ ठीक चला लेकिन कुछ दिनों बाद समीर पीड़िता को परेशान करने लगा. अब जबकि शादी के 14 साल बाद पति ने उसे बिना बताए किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है और पीड़िता को फोन पर तीन तलाक दे दिया.