छतरपुर। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन लखन तिवारी ने पदभार संभालते ही अस्पताल के अंदर एक बड़ा बदलाव किया है. अब जिला अस्पताल के अंदर दिव्यांगों के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है. एक दिन के भीतर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.
कुछ दिनों पहले दिव्यांग दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए खासी परेशान होते दिखे थे, उन्हें कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सिविल सर्जन डॉक्टर लखन तिवारी ने इस बात का निर्णय लिया है कि जिला अस्पताल के अंदर 1 दिन के अंदर ही जिला अस्पताल में आने वाले तमाम दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनेंगे. इसके साथी जो दिव्यांग दूरदराज से जिला अस्पताल आते हैं, उनके खाने की व्यवस्था भी सिविल सर्जन अपने निजी खर्चे से करेंगे.
डॉक्टर लखन तिवारी का कहना है कि उन्हें दिव्यांगों की पीड़ा एवं उनके परेशान होने का दर्द मालूम है. दूरदराज से आने वाले दिव्यांग भाई-बहनों को जिला अस्पताल के अंदर वह अपने निजी खर्चे से खाना खिलाएंगे जिसका शासन से कोई लेना देना नहीं है. डॉक्टर लखन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें, इस बात की बेहद खुशी है कि वह इस तरह का कोई फैसला दिव्यांगों के हित में ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में वह इसी तरह से सार्वजनिक हितों के लिए निर्णय लेते रहेंगे, वहीं जिला अस्पताल के अंदर आने वाले दिव्यांग भी इस समय बेहद खुश हैं. जिन प्रमाण पत्रों के लिए दिव्यांग भाई बहन कई महीनों इंतजार करते थे वह अब उन्हें केवल 1 दिन के अंदर ही मिल जा रहा है.