छतरपुर। छतरपुर जिले की गढ़ीमलहरा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड सहित दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध कट्टा, कारतूस, छुरा और अन्य हथियार जब्त किए हैं.
गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार चचौदिया ने बताया कि नेशनल हाईवे के पास लगातार वाहन चालकों से कुछ बदमाशों के उनकी गाड़ियों का पीछा करने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद से मौके पर मुखबिर द्वारा नजर रखी जा रही थी.
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम निवारी के पास पानी की टंकी खौंप मार्ग पर कुछ अज्ञात युवक डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई. पुलिस ने घेराबंदी कर 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए.
पुलिस ने आरोपियों से अवैध कट्टा, कारतूस, छुरा, बल्लम और एक लट्ठ जब्त किया है. साथ ही 2 बाइकें पुलिस ने बरामद की हैं. पुलिस ने 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.