छतरपुर। जिले में बीती रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीतांबरा मंदिर के पास एक चलती कार में आग लग गई. गनीमत रही कि गाड़ी में सवार कार मालिक ने मौके पर कार से कूदकर अपनी जान बचा ली.
बता दें कि कार मालिक प्रशांत द्विवेदी जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सटई रोड पीतांबरा मंदिर के पास के रहने वाले हैं. चलती गाड़ी में अचानक आग लगते ही वे गाड़ी से कूद गए. प्रशांत के कूदते ही कार धू-धू कर जल उठी.