ETV Bharat / state

पिता ने पुत्र को पहले मारी गोली, फिर वहीं बैठकर सुलगाई बीड़ी - छतरपुर में पुत्र की हत्या

एमपी के छतरपुर में मामूली विवाद को लेकर निर्दयी पिता ने अपने ही पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि बेटे को गोली मारने के बाद निर्दयी बाप तड़पते बेटे के पास कुर्सी डालकर बीड़ी पीने लगा.

Chhatarpur Police
छतरपुर पुलिस
author img

By

Published : May 11, 2021, 4:08 AM IST

छतरपुर। नगर के नवोदय विद्यालय छतरपुर रोड पर एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. जहां पिता ने ही अपने पुत्र को गोली मार दी. घटना के बाद पूरे घर में चीखपुकार मच गई, लेकिन निर्दय बाप घायल बेटे के बगल में कुर्सी डाल कर बीड़ी पीने लगा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामूली विवाद को लेकर लड़ाई हुई थी शुरू.

बिजली के बिल को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, नौगांव के वार्ड नंबर-11 ट्रैक्टर एजेंसी के बगल में रहने वाले रिटायर्ड फौजी तेज बहादुर सिंह (74) और उसके बेटे सतेन्द्र उर्फ सोनू (45) में बिजली बिल को लेकर अनबन हो गयी. देर शाम को दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने बंदूक उठाकर बेटे के सीने में गोली मार दी.

अवैध संबंध ने ली जान: दोस्त की पत्नी को गोली मारी, खुद घर में हो गया कैद

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों में कैद हो गई. गोली मारने के बाद निर्दयी बाप घायल बेटे के पास कुर्सी डालकर बैठ गया और बीड़ी पीने लगा. घटना के बाद युवक को तुरंत परिजन नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

छतरपुर। नगर के नवोदय विद्यालय छतरपुर रोड पर एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. जहां पिता ने ही अपने पुत्र को गोली मार दी. घटना के बाद पूरे घर में चीखपुकार मच गई, लेकिन निर्दय बाप घायल बेटे के बगल में कुर्सी डाल कर बीड़ी पीने लगा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामूली विवाद को लेकर लड़ाई हुई थी शुरू.

बिजली के बिल को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, नौगांव के वार्ड नंबर-11 ट्रैक्टर एजेंसी के बगल में रहने वाले रिटायर्ड फौजी तेज बहादुर सिंह (74) और उसके बेटे सतेन्द्र उर्फ सोनू (45) में बिजली बिल को लेकर अनबन हो गयी. देर शाम को दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने बंदूक उठाकर बेटे के सीने में गोली मार दी.

अवैध संबंध ने ली जान: दोस्त की पत्नी को गोली मारी, खुद घर में हो गया कैद

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों में कैद हो गई. गोली मारने के बाद निर्दयी बाप घायल बेटे के पास कुर्सी डालकर बैठ गया और बीड़ी पीने लगा. घटना के बाद युवक को तुरंत परिजन नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.