ETV Bharat / state

छतरपुर: गेंहू खरीदी केंद्र की अव्यवस्था किसानों पर पड़ रही है भारी - छतरपुर शासन प्रशासन

बिजावर क्षेत्र के कई गेहूं खरीदी केन्द्रों पर वारदाना नहीं होने से तुलाई का काम नहीं हो पा रहा है. जिससे किसान अपना अनाज लेकर चिलचिलाती धूप में परेशान हो रहे हैं.

Farmers are getting upset due to Disorder in wheat procurement center in Chhatarpur.
गेंहू खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाओं के चलते किसान हो रहे परेशान
author img

By

Published : May 13, 2020, 1:34 AM IST

छतरपुर। शासन प्रशासन लाख दावे करे किसानों को सुविधायें देने की. लेकिन बिजावर क्षेत्र के कई गेहूं खरीदी केन्द्रों पर वारदाना नहीं होने से तुलाई का काम नहीं हो पा रहा है. जिससे किसान अपना अनाज लेकर चिलचिलाती धूप में परेशान होने को विवश हैं.

समिति प्रबंधकों का कहना है, वारदाने के लिये पहले से सूचना दी जाती है, लेकिन उपलब्ध नहीं होने से हम लोग मजबूर हैं. कई केन्द्रों पर तो प्रभारी ही नजर नहीं आये. किसान अपना गेहूं स्वयं ही तौलते नजर आये. तो कुछ जगह छन्ना ही नहीं लगाया जा रहा, सीधा सरकारी वारदाने में पलटी करते नजर आये. गेहूं की गुणवत्ता ही देखने का समय किसी के पास नहीं है. राम भरोसे ही गेंहू खरीदी केन्द्र संचालित होते नजर आ रहे. प्रशासन भी इस पर मौन है,

छतरपुर। शासन प्रशासन लाख दावे करे किसानों को सुविधायें देने की. लेकिन बिजावर क्षेत्र के कई गेहूं खरीदी केन्द्रों पर वारदाना नहीं होने से तुलाई का काम नहीं हो पा रहा है. जिससे किसान अपना अनाज लेकर चिलचिलाती धूप में परेशान होने को विवश हैं.

समिति प्रबंधकों का कहना है, वारदाने के लिये पहले से सूचना दी जाती है, लेकिन उपलब्ध नहीं होने से हम लोग मजबूर हैं. कई केन्द्रों पर तो प्रभारी ही नजर नहीं आये. किसान अपना गेहूं स्वयं ही तौलते नजर आये. तो कुछ जगह छन्ना ही नहीं लगाया जा रहा, सीधा सरकारी वारदाने में पलटी करते नजर आये. गेहूं की गुणवत्ता ही देखने का समय किसी के पास नहीं है. राम भरोसे ही गेंहू खरीदी केन्द्र संचालित होते नजर आ रहे. प्रशासन भी इस पर मौन है,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.