ETV Bharat / state

पक्षियों के लिए की गई पानी की व्यवस्था, बांधे गए मिट्टी के गमले - keeping pots outside houses

गर्मी के मौसम में असहाय पक्षियों के लिए युवाओं के द्वारा पानी की व्यवस्था की गई. छतरपुर की बिजावर तहसील में युवाओं ने जगह-जगह मिट्टी के गमले बांधकर उसमें पानी भरा.

Earthen pots tied at major places in the city for bird water in chhatarpur
प्रमुख स्थानों पर बांधे गए मिट्टी के गमले
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:54 AM IST

छतरपुर। गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में असहाय पक्षियों के लिए युवाओं के द्वारा पानी की व्यवस्था की गई. छतरपुर की बिजावर तहसील में युवाओं ने जगह-जगह मिट्टी के गमले बांधकर उसमें पानी भरा. जिससे पक्षियों को पीने के लिए पानी मिल सके. इस अभियान के तहत बिजावर थाना क्षेत्र और जानकी निवास मंदिर में गमले बांधे गए.

Earthen pots tied at major places in the city for bird water in chhatarpur
प्रमुख स्थानों पर बांधे गए मिट्टी के गमले

इस दौरान युवाओं ने सभी से आग्रह किया गया कि, अपने- अपने घरों के बाहर मिट्टी का गमला रखें. साथ ही पक्षियों के लिए दाना डाले, जिससे ऐसी भीषण गर्मी में पक्षियों की पानी की कमी से मौत ना हो.

छतरपुर। गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में असहाय पक्षियों के लिए युवाओं के द्वारा पानी की व्यवस्था की गई. छतरपुर की बिजावर तहसील में युवाओं ने जगह-जगह मिट्टी के गमले बांधकर उसमें पानी भरा. जिससे पक्षियों को पीने के लिए पानी मिल सके. इस अभियान के तहत बिजावर थाना क्षेत्र और जानकी निवास मंदिर में गमले बांधे गए.

Earthen pots tied at major places in the city for bird water in chhatarpur
प्रमुख स्थानों पर बांधे गए मिट्टी के गमले

इस दौरान युवाओं ने सभी से आग्रह किया गया कि, अपने- अपने घरों के बाहर मिट्टी का गमला रखें. साथ ही पक्षियों के लिए दाना डाले, जिससे ऐसी भीषण गर्मी में पक्षियों की पानी की कमी से मौत ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.