छतरपुर। प्रदेश में किसानों के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है. कोरोना वायरस से बचाव के चलते दो पाली में फसल खरीदी जारी है. छतरपुर के हरपालपुर में कृषि उपज मंडी परिसर में बनाए गए गेहूं खरीदी केंद्र में पहली पाली में एक ट्रैक्टर गेहूं खरीदी केंद्र पर पहुंचा है. इस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. जिसका निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र हरपालपुर पहुंचे.
वहीं हरपालपुर में गेहूं उपार्जन केन्द्र के कृषि उपज मंडी में तीन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें बड़ागांव सात नंबर गोदाम में रानीपुरा चना खरीदी के लिये छह नंबर गोदाम और बड़ागांव सोसाइटी के लिए तीन नंबर गोदाम बनाया गया. इसके अलावा सहकारी समिति रानीपुरा गेहूं खरीदी केन्द्र महालक्ष्मी बेयर हाउस में बनाया गया. जिसका निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र पहुंचे. जहां पर तीन नंबर गोदाम में बुन्देलखंड वितरण केन्द्र में समिति प्रबंधक हीरालाल विश्वकर्मा नहीं थे. जिस पर हिमांशु चन्द्र ने कड़ी नाराजगी जताई और तुरंत ही समिति प्रबंधक को मौजूद होने के लिए कहा.
वहीं सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया है कि एक केंद्र पर दो पालियों में सिर्फ 3-3 किसान यानी एक दिन में सिर्फ 6 किसान ही गेहूं बेच सकेंगे. पहली पाली के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी. जिन किसानों को मोबाइल पर एसएमएस मिलेगा वही किसान अपने केंद्र पर निर्धारित समय पर गेहूं लेकर जा सकेंगे. दरअसल कोरोना वायरस को लेकर गेहूं खरीदी पर पूरी सतकर्ता बरती जा रही है. गेहूं खरीदी केंद्र में भीड़ न हो इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए जा रहे हैं और निर्देश भी जारी किए हैं.