छतरपुर। कोरोना वायरस के कहर के चलते विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में जिला प्रशासन ने फाइव स्टार होटलों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए, कोरोना वायरस को लेकर आपके होटलों में किस प्रकार के इंतजाम हैं.
खजुराहो एसडीएम स्वप्निल वानखेडे ने प्रमुख फाइव स्टार होटलों को नोटिस जारी किया है. खजुराहो विश्व पर्यटन स्थलों में से एक है. जहां पूरी दुनिया से देशी-विदेशी पर्यटक यहां आते हैं. इससे पहले भी खजुराहो के एयरपोर्ट पर लगभग 10 विदेशी पर्यटकों को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए रोक लिया था. जिसके बाद पूरे जिले में कोरोना वायरस को लेकर सनसनी फैल गई थी. ऐसी स्थिति दोबारा ना हो इसलिए खजुराहो में अब तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट है. एयरपोर्ट से लेकर होटलों पर भी स्थानीय प्रशासन नजर रखे हुए हैं.
बता दें कि भारत के सात राज्यों में अब तक कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इससे देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आज 76 हो गई.