ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला सहित 7 लोग घायल

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है, जिसमें कुल सात लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.

dispute between two parties
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 5:01 PM IST

छतरपुर। बिजावर के किशनगढ़ गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है. विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों के कुल 7 लोग घायल हो गए हैं. सभी को बिजावर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें छतरपुर रेफर किया गया है.

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष

बिजावर के पिपट थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव में हुए इस विवाद की जानकारी लगते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि, नाले में शौच के लिए जाने पर यह विवाद हुआ है, शौच करने से मना करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. हालांकि पुलिस इसके पीछे पुरानी रंजिश मान रही है.

छतरपुर। बिजावर के किशनगढ़ गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है. विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों के कुल 7 लोग घायल हो गए हैं. सभी को बिजावर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें छतरपुर रेफर किया गया है.

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष

बिजावर के पिपट थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव में हुए इस विवाद की जानकारी लगते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि, नाले में शौच के लिए जाने पर यह विवाद हुआ है, शौच करने से मना करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. हालांकि पुलिस इसके पीछे पुरानी रंजिश मान रही है.

Intro: बिजावर -

शौच को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष -

- बिजावर अनुभाग के पिपट थाना अन्तर्गत किशनगढ़ ग्राम में दाे गुटाें में खुनी संघर्ष हाे गया , पहले बाद-बिबाद हुआ जिसके बाद दोनों गुटों में लाठी-डंडो से बार पर बार हो गया,जिसमें एक महिला समेत दोनों गुटों के सात लाेग बुरी तरह से घायल हाे गये,पानी के नाले में शाैंच काे जा रहे युवकाें काे लेकर विवाद हुआ और दाेनाें परिवार आपस में भिड गये जिसमें तीन युवकाें के सिराें में गंभीर चाेटें आई है सभी घायलाें काे पिपट थाना पुलिस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची जहां घायलाें का उपचार कर दाे लोगो काे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है!


बाईट -1- मंगल (ग्रामीण)
वाईट -2-पुत्तन यादव
वाइट-३-पुरूषाेत्तम रजक ( आरक्षक )

mp_chr_01_khuni_sanghars_mpc10030
Body: बिजावर -

शौच को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष -

- बिजावर अनुभाग के पिपट थाना अन्तर्गत किशनगढ़ ग्राम में दाे गुटाें में खुनी संघर्ष हाे गया , पहले बाद-बिबाद हुआ जिसके बाद दोनों गुटों में लाठी-डंडो से बार पर बार हो गया,जिसमें एक महिला समेत दोनों गुटों के सात लाेग बुरी तरह से घायल हाे गये,पानी के नाले में शाैंच काे जा रहे युवकाें काे लेकर विवाद हुआ और दाेनाें परिवार आपस में भिड गये जिसमें तीन युवकाें के सिराें में गंभीर चाेटें आई है सभी घायलाें काे पिपट थाना पुलिस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची जहां घायलाें का उपचार कर दाे लोगो काे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है!


बाईट -1- मंगल (ग्रामीण)
वाईट -2-पुत्तन यादव
वाइट-३-पुरूषाेत्तम रजक ( आरक्षक )

mp_chr_01_khuni_sanghars_mpc10030
Conclusion: बिजावर -

शौच को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष -

- बिजावर अनुभाग के पिपट थाना अन्तर्गत किशनगढ़ ग्राम में दाे गुटाें में खुनी संघर्ष हाे गया , पहले बाद-बिबाद हुआ जिसके बाद दोनों गुटों में लाठी-डंडो से बार पर बार हो गया,जिसमें एक महिला समेत दोनों गुटों के सात लाेग बुरी तरह से घायल हाे गये,पानी के नाले में शाैंच काे जा रहे युवकाें काे लेकर विवाद हुआ और दाेनाें परिवार आपस में भिड गये जिसमें तीन युवकाें के सिराें में गंभीर चाेटें आई है सभी घायलाें काे पिपट थाना पुलिस स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची जहां घायलाें का उपचार कर दाे लोगो काे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है!


बाईट -1- मंगल (ग्रामीण)
वाईट -2-पुत्तन यादव
वाइट-३-पुरूषाेत्तम रजक ( आरक्षक )

mp_chr_01_khuni_sanghars_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.